सूरजपुर। छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता मंत्री श्रीमति लक्ष्मी राजवाड़े को पत्र के माध्यम से दो महत्वपूर्ण मांग रखा है।
अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता मंत्री राजवाड़े को पत्र के माध्यम से मांग
पहला मांग: रायपुर में पंचायत सदन भवन का निर्माण हो, जिससे छत्तीसगढ़ के समस्त सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्य एवं जिला पंचायत के सदस्य एक जगह एकत्रित होकर अपना विचार आपस में आदान-प्रदान कर सकें और अपने अपने क्षेत्र में बेहतर विकास कर सकें। छत्तीसगढ़ के किसी भी ग्रामीण क्षेत्र से यदि कोई व्यक्ति रायपुर में इलाज कराने या अन्य किसी आवश्यक कार्य के लिए आता है तो उस भवन में ठहरने की भी व्यवस्था हो जिससे कि ग्रामीण जनों को दर दर की ठोकर खाना न पड़े।
https://www.facebook.com/share/1CrE1SdsKV/
दूसरा मांग: छत्तीसगढ़ के समस्त पंचायत के सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्य एवं जिला पंचायत के सदस्यों को पेंशन दिया जाए, जिससे वे अपने भविष्य को सुरक्षित महसूस कर सकें अभिषेक गुप्ता ने कहा कि वे पंचायत विकास एवं ग्रामीण जन के लिए लगातार चिंता करते रहते हैं और सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्य एवं जिला पंचायत के सदस्यों के लिए पेंशन की मांग करना उनका कर्तव्य है।

मंत्री से अनुरोध करते हैं कि वे इन मांगों पर विचार करें और कैबिनेट में चर्चा कर इनको मंजूरी दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।



