TRAI ने साल की शुरुआत में टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio, BSNL और Vodafone Idea को यूजर्स के लिए बिना डेटा वाले सस्ते प्लान लाने का निर्देश जारी किया था। ट्राई के आदेश के बाद तीनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने सस्ते रिचार्ज प्लान उतारे हैं, जिनमें यूजर्स को डेटा का लाभ नहीं मिलता है। प्राइवेट कंपनियों के ये प्रीपेड प्लान्स केवल वॉइस और SMS बेनिफिट्स के साथ आते हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को 84 दिन से लेकर 365 दिनों तक की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। अगर, आप भी फीचर फोन यूजर हैं और इन कंपनियों के बिना डेटा वाले ये रिचार्ज चुन सकते हैं।
टाटा मोटर्स खरीदेगी इटली की ये ऑटोमोबाइल कंपनी, जानें कितने रुपये में होगी डील
Airtel
एयरटेल के पास बिना डेटा वाले दो रिचार्ज प्लान हैं। इनमें से एक प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है, जबकि दूसरा प्लान 365 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ आता है। एयरटेल के 84 दिन वाले प्लान की बात करें तो इसके लिए यूजर्स को 469 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इनमें मिलने बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को इसमें 900 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा।
Airtel के 365 दिन वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 1849 रुपये का खर्च आएगा। यह प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग के साथ आता है। इसमें यूजर्स को कुछ 3600 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।
बच्चे हर दिन खा रहे 20-25 चम्मच चीनी, WHO की लिमिट का 4 गुना, CBSE ने शुरू की ‘शुगर बोर्ड’ पहल
Jio
जियो के पास भी बिना डेटा वाले दो प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को क्रमशः 84 दिन और 336 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। जियो के 84 दिन वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके लिए यूजर्स को 448 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस प्लान में कॉलिंग के अलावा 1,000 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। वहीं, जियो के 336 दिनों वाले प्लान के लिए यूजर्स को 1748 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके साथ कंपनी 3600 फ्री SMS ऑफर कर रही है।
Vi
वोडाफोन आइडिया के पास भी बिना डेटा वाले दो प्लान हैं। 84 दिन वाले प्लान के लिए यूजर्स को 470 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, 365 दिन वाला प्लान 1849 रुपये में आता है। इन दोनों प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स भी एयरटेल के दोनों प्लान की तरह ही हैं।