मौजूदा समय में जरुर भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी तल्ख चल रहे हैं, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले दोनों देशों के बीच नॉर्मल संबंध थे. एक समय था जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में हंसी मजाक किया करते थे. उसी दौरान के एक हादसे को याद करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी ही दिलचस्प कहानी बताई है. 46 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज का कहना है, ‘इंडियन और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए एक डिनर का आयोजन किया गया था. हम अपना खाना पीना कर रहे थे. शोएब अख्तर ने शायद दो चार पैग ज्यादा लगा ली. जिसके बाद वह सचिन तेंदुलकर को उठाने लगे. सचिन तेंदुलकर को उठाना आसान काम नहीं था. उठाते दौरान वह गिर गए. बगल में मैं खड़ा था और हंसा भी. मगर उनको डराने के लिए कहा अब तो तेरा करियर खत्म. तूने हमारे सबसे बड़े प्लेयर को गिराया है. उसको चोट लग गई है. अब वो बीसीसीआई को बोलेगा. बीसीसीआई पीसीबी को बोलेगी. तू तो खत्म हो गया. तू तो मर गया तेरा करियर तो खत्म हो गया. ये सिलसिला करीब दो तीन दिन तक चला. बाद में उसने सचिन तेंदुलकर के जाकर पैर पकड़ लिए और कहा भाई आप कुछ ऐसा मत करना. मेरा करियर खराब ना हो जाए.’
संन्यास के बाद कमेंट्री बॉक्स में नजर आते हैं
मौजूदा समय में तीनों ही खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग को मैचों के दौरान कमेंट्री करते हुए पाया जाता है. वहीं शोएब अख्तर अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से खेल पर अपना विचार रखते हुए देखे जाते हैं. वहीं सचिन को बेहद खास मौकों पर देखा जाता है. देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस मेंटर हैं.
CG News : शराब घोटाले पर राज्य सरकार का एक्शन, 22 अफसरों पर गिरी गाज, निलंबन के आदेश जारी
भारत और पाकिस्तान के बीच जबर्दस्त रहा है इतिहास
क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान का इतिहास बेहद ही रोमांचक रहा है. क्रिकेट प्रेमियों को इन दोनों देशों के बीच होने वाली भिड़ंत का हमेशा से ही इंतजार रहा है. आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में तो इनकी भिड़ंत का रोमांच अपने टॉप पर पहुंच जाता है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वह एशिया कप के तहत ये एक बार फिर से आमने सामने हो सकते हैं.