बिलासपुर : सरकंडा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. छटघाट पुल से एक अज्ञात युवती ने अरपा नदी में छलांग लगा दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवती की तलाश शुरू कर दी है. नदी में खोजबीन जारी है. अब तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है.
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और युवती की पहचान पता लगाने की कोशिश की जा रही है. जैसे ही कोई नई जानकारी सामने आएगी, उसे साझा किया जाएगा.