SBI भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करने वालों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने कुछ शॉर्ट टर्म एफडी योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती की है। यह नई दरें 15 जुलाई 2025 से लागू हो गई हैं। इससे न सिर्फ सामान्य निवेशक, बल्कि senior citizens भी प्रभावित हुए हैं।
कौन-कौन सी FD पर हुई है कटौती?
SBI ने तीन शॉर्ट टर्म एफडी योजनाओं पर 15 बेसिस पॉइंट्स (0.15%) की कटौती की है। आइए जानें अब किस अवधि की FD पर क्या ब्याज मिलेगा:
46 दिन से 179 दिन तक की FD:
पहले: 5.05%
अब: 4.90%
180 दिन से 210 दिन तक की FD:
पहले: 5.80%
अब: 5.65%
211 दिन से 1 साल से कम:
पहले: 6.05%
अब: 5.90%
senior citizens को कितना नुकसान?
SBI ने senior citizens के लिए भी इन्हीं अवधि की FD पर ब्याज दरों में 0.15% की कटौती की है:
46 दिन से 179 दिन तक की FD:
पहले: 5.55%
अब: 5.40%
180 दिन से 210 दिन तक की FD:
पहले: 6.30%
अब: 6.15%
211 दिन से 1 साल से कम:
पहले: 6.55%
अब: 6.40%
SBI की मौजूदा अधिकतम FD ब्याज दरें
SBI सामान्य नागरिकों को अब 3.05% से 6.45% के बीच ब्याज दर ऑफर कर रहा है (Amrit Kalash जैसे स्पेशल स्कीम को छोड़कर)। वहीं senior citizens को इन एफडी योजनाओं पर 3.55% से 7.05% तक की ब्याज दर मिल रही है (जिसमें SBI WeCare स्कीम भी शामिल है)।