राजिम। शिक्षा समाज के विकास की रीढ़ है गरियाबंद जिले के किरवई शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला फोकटपारा किरवई में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अवसर पर शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई, जिसके पश्चात नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का परंपरागत रूप से तिलक लगाकर और मुँह मीठा कर स्वागत किया गया। उन्हें नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें और गणवेश भी वितरित की गईं।
शिक्षा समाज के विकास की रीढ़
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत किरवई की सरपंच श्रीमती देवकुमारी साहू ने शिक्षा को समाज के समग्र विकास की नींव बताते हुए कहा, “मानव जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है। यह न केवल ज्ञान का मार्ग प्रशस्त करती है, बल्कि संस्कार और चरित्र निर्माण में भी सहायक होती है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत की उपसरपंच श्रीमती भूलेश्वरी साहू ने की। उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और पढ़ाई में निरंतर लगनशील रहने की प्रेरणा दी।
प्राथमिक शाला किरवई के प्रधान पाठक खेलन राम साहू ने बताया कि इस वर्ष कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी और छठवीं के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है तथा पुस्तकों में स्कैनिंग सुविधा जोड़ी गई है। उन्होंने बच्चों को शैक्षणिक के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक गैंद राम साहू ने बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें पढ़ाई में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक दिनेश्वर साहू ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छी शिक्षा ही सबसे मजबूत आधार है।”
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भोला राम साहू, ग्राम पंचायत के पंच ईश्वर साहू, श्रीमती योगिता साहू, श्रीमती सुरेखा विश्वकर्मा, यादराम साहू, ढेलिया बाई, दीपक राजपूत सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश्वर साहू द्वारा किया गया, वहीं श्रीमती गीता साहू ने आभार प्रदर्शन किया।