बिलासपुर : बीते 30 साल से फिल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मना रहे उनके जबरा फैन को हवालात की हवा खानी पड़ गई। उन्हें 29 जुलाई को संजय दत्त का जन्मदिन मनाने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही की है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
बिलासपुर के मध्य नगरी चौक में रहने वाले गुरुदेव अवस्थी उर्फ चिट्टू अवस्थी (52) फिल्म अभिनेता संजय दत्त के फैन हैं। वे पिछले 30 सालों से मध्यनगरीय चौक में अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं। इस दौरान वे केक काटने से लेकर, अभिनेता की पोस्टर टांगने के अलावा आयोजन भी करते हैं। इस वर्ष भी 29 जुलाई को उन्होंने मध्य नगरी चौक पर संजय दत्त का जन्मदिन मनाया था।इसके लिए उन्होंने नगर निगम तथा पुलिस से अनुमति मांगी थी। पर सार्वजनिक जगह पर लोकमार्ग बाधित होने के चलते पुलिस ने अनुमति नहीं दी। पुलिस ने संजू बाबा के जबरा फैन को सड़क पर बर्थ डे सेलिब्रेशन नहीं करने की हिदायत दी थी। पुलिस की हिदायत को दरकिनार कर चिट्टू अवस्थी के द्वारा मध्य नगरी चौक में सार्वजनिक जगह को घेरकर स्टेज बनवा और म्यूजिक बॉक्स आदि के साथ फिल्म अभिनेता का जन्मदिन मनाया जा रहा था। केक काटने के अलावा स्टेज पर गाने बजाने के साथ डांस भी किया गया। जिसमें आयोजक के साथ भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने भी शिरकत की और सड़क पर मनाए जा रहे आयोजन का हिस्सा बने।
पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सार्वजनिक स्थान पर जगह घेरकर आम नागरिकों के आवागमन में बाधा पहुंचाने पर आयोजक गुरुदेव उर्फ चिट्टू अवस्थी (52) निवासी मध्यनगरीय चौक के खिलाफ थाना सिविल लाइन में लोक मार्ग अवरुद्ध करने पर 285 बीएनएस का अपराध कायम कर गिरफ्तार किया गया। फिर अलग से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सिटी मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया।