Sanjay Dutt Kareena Kapoor Movie : नई दिल्ली। बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा अभिनेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने 80 के दशक से लेकर आज तक अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब संजय दत्त को करीना कपूर खान की फिल्म “जीना सिर्फ मेरे लिए” में सेकेंड लीड रोल ऑफर हुआ था? हालांकि, किसी कारणवश उन्होंने वह रोल करने से मना कर दिया था, जिसके बाद निर्देशक ने फिल्म की स्क्रिप्ट से वह किरदार ही हटा दिया था।
Women’s Cricket India: महिला क्रिकेट की नई पहचान: WPL ने लाया कॉर्पोरेट निवेश और फैंस का सैलाब
“जीना सिर्फ मेरे लिए” से जुड़ा है किस्सा
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म “जीना सिर्फ मेरे लिए” में करीना कपूर खान और तुषार कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। IMDb की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक तलत जानी ने इस मूवी में तुषार कपूर के बड़े भाई का किरदार लिखा था, जिसे निभाने के लिए संजय दत्त को ऑफर किया गया था।
हालांकि, किसी वजह से संजय दत्त इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके। इसके बाद निर्देशक तलत जानी ने वह किरदार पूरी तरह फिल्म से हटा दिया और किसी और अभिनेता को भी वह रोल ऑफर नहीं किया। उन्होंने कहा था — “अगर यह किरदार संजय दत्त नहीं करेंगे, तो इसे कोई नहीं करेगा।”
फिल्म फ्लॉप साबित हुई
संजय दत्त के ना कहने के बाद फिल्म “जीना सिर्फ मेरे लिए” बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म का बजट करीब 8 करोड़ रुपये था, जबकि इसकी कमाई मात्र 6.80 करोड़ रुपये तक ही सीमित रही। हालांकि, फिल्म के गाने उस दौर में काफी लोकप्रिय हुए और आज भी कुछ गाने श्रोताओं की प्लेलिस्ट में शामिल हैं।



