Road Accident महासमुंद, छत्तीसगढ़ | 8 अक्टूबर 2025: नेशनल हाईवे 53 पर जामपाली के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक स्विफ्ट डिजायर कार (JH 10 CJ 1511), चंद्रपुर से झारखंड के धनबाद लौट रही थी। अचानक सड़क पर मवेशी आ जाने से ड्राइवर ने गाड़ी बचाने की कोशिश की, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
बिरनपुर हत्याकांड: 2 साल बाद ट्रायल शुरू, विधायक ईश्वर साहू समेत 23 गवाहों के बयान दर्ज होंगे
हादसे में शमा खान (32), जरीन खान (9) और आतीश खान (19) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अफरोज खान और सिबू खान गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है।
07 October Horoscope : आज इन 5 राशियों की चमक सकती है किस्मत, जानिए क्या कहती है आपकी राशि…
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और घायलों को तुरंत पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पिथौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा कर जांच में जुट गई है।