गरियाबंद के समीपस्थ ग्राम केशोडार में आज जिला पशु चिकित्सालय का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक राम ध्रुव ने की। अतिथियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नवीन जिला पशु चिकित्सालय भवन का लोकार्पण किया।
जिला पशु चिकित्सालय भवन लोकार्पण
यह पशु चिकित्सालय 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित हुआ है। पशु चिकित्सालय भवन बनने से क्षेत्र के मवेशियों के इलाज एवं बीमारियों के उपचार के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी। साथ ही मवेशियों के उत्तम इलाज एवं देखरेख भी सुनिश्चित होगी। मुख्य अतिथि राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने कहा कि गौवंश प्राचीनकाल से ही हमारे लिए आजीविका एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मुख्य साधन रही है।
पशुधन के इलाज एवं देखरेख की सुविधाओं में हुई बढ़ोतरी – विधायक रोहित साहू
जिला मुख्यालय में पशु चिकित्सालय भवन बनने से पशुधन के इलाज एवं सुरक्षा की सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है। इसका लाभ पशुधन सहित किसानों को भी मिलेगा। साहू ने अपने परिवार में किए जा रहे गौपालन के अनुभव को भी साझा करते हुए कहा कि गौपालन एवं गौसेवा का कार्य अत्यंत पुण्य का कार्य है। गौमाता में 33 कोटि देवी देवताओं का वास होता है उनकी सेवा से 33 कोटि देवी देवताओं का आशीर्वाद हमें मिलता है। हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है। हम डेयरी क्षेत्र से जुड़े किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने समूचे स्टॉफ और विभाग को पशु चिकित्सालय के उद्घाटन पर बधाई दी और कहा कि सर्व सुविधायुक्त पशु चिकित्सालय के निर्माण होने से यहां पशुओं के उपचार सहज तरीके से होंगे जो कि यहां के लोगों के लिए बहुत बड़ी सुविधा है।
कार्यक्रम को नगर पालिका गरियाबंद अध्यक्ष रिखीराम यादव व अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया तथा सभी अतिथियों ने नवनिर्मित पशु चिकित्सालय का अवलोकन भी किया। इसके पूर्व उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. ओपी तिवारी ने विभाग का प्रतिवेदन अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया तथा मांगों से विधायकद्वय को अवगत कराया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, जनपद अध्यक्ष सोहन ध्रुव, जनपद उपाध्यक्ष लेखराम साहू, जनपद सभापति कृषि मुकेश सूर्यवंशी, जनपद सदस्य हेमा मिरी, सरपंच नगीता दीवान, वरिष्ठ नागरिक अनिल चंद्राकर, धनराज विश्वकर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पारस ठाकुर, अनूप भोंसले, पार्षद सूरज सिन्हा, अजय रोहरा, राजू साहू, परमेश्वर सेन, सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण डॉ. सुरेंद्र चंद्राकर, डॉ. चारुमिता चंद्राकर, डॉ, योगेश नायक, डॉ. तामेश कंवर, डॉ. शारदा डहरिया, डॉ. भीष्म साहनी साहू, डॉ. किशोर पटेल, डॉ. दिनेश्वरी मारकंडे, डॉ. आरएन शर्मा,डॉ. वेदप्रकाश सोनवानी, मधुकर पारखी, यशवंत साहू, मुकुट राम कंवर, अमृत सिन्हा, निखिलेश देशमुख, नर्मदा कपूर, पुरंदर वर्मा, जितेंद्र सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे।