राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम शहर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कुलेश्वर मेडिकल स्टोर में बिक रहे Besto_Cof कफ सिरप को नकली पाए जाने के बाद विभाग ने दुकान को सील कर दिया है। लैब रिपोर्ट में इस सिरप के फर्जी और मानक विहीन होने की पुष्टि हुई है।
लैब जांच में हुआ खुलासा
खाद्य एवं औषधि प्रशासन को शिकायत मिली थी कि राजिम के कुलेश्वर मेडिकल में संदिग्ध दवाएं बेची जा रही हैं। जांच के लिए सिरप के सैंपल लैब में भेजे गए, जहां रिपोर्ट में यह सिरप नकली साबित हुआ। रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने तुरंत कार्रवाई की।
मेडिकल स्टोर सील, लाइसेंस रद्द
लैब रिपोर्ट के आधार पर कुलेश्वर मेडिकल को तत्काल प्रभाव से **सील** कर दिया गया है। साथ ही, मेडिकल का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संचालक सीताराम साहू पर केस दर्ज की तैयारी
विभाग ने बताया कि मेडिकल संचालक सीताराम साहू के खिलाफ जल्द ही अदालत में परिवाद दाखिल किया जाएगा। विभाग की टीम ने दुकान से नकली सिरप के कई बॉक्स भी जब्त किए हैं।
खाद्य औषधि प्रशासन की सख्त निगरानी**
विभाग ने जिले के अन्य मेडिकल स्टोर्स को भी चेतावनी जारी की है कि किसी भी तरह की नकली या बिना अनुमोदन की दवा बेचने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम लगातार अन्य मेडिकल दुकानों की भी जांच कर रही है।