Raipur private school controversy रायपुर, 13 अक्टूबर। राजधानी रायपुर के सुंदरनगर स्थित प्राइवेट स्कूल कृष्णा किड्स एकेडमी एक बार फिर विवादों में है। यहां पढ़ने वाले बच्चों को प्रताड़ित किए जाने और परिजनों को धमकाने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार, स्कूल संचालक राजनीतिक संरक्षण के दम पर मनमानी कर रहा है।
बताया जा रहा है कि फीस वसूली में दबाव बनाने से लेकर बच्चों के भविष्य को खराब करने की धमकी तक पालकों को दी जाती है। इतना ही नहीं, टीसी निकालने की बात करने पर परिजनों को डराया-धमकाया जाता है। पालकों का आरोप है कि एक बार एडमिशन लेने के बाद बच्चों को दूसरे स्कूल में भेजने नहीं दिया जाता।
Road accident : जनप्रतिनिधि की कार ने बाइक को मारी ठोकर, युवक की अस्पताल में मौत
इसी बीच, हाल ही में इस स्कूल में 6 साल की बच्ची को अगरबत्ती से जलाने का मामला सामने आया। बच्ची के परिजनों ने बताया कि यह घटना 17-18 सितंबर को हुई थी। इसके बाद से बच्ची मानसिक रूप से आहत है और स्कूल जाने से डर रही है। अन्य अभिभावकों ने भी आरोप लगाया कि उसी शिक्षिका ने उनकी बच्ची को थप्पड़ मारा था, जिससे उसके दांत में कई दिनों तक दर्द रहा।
मामले की जांच के लिए राज्य बाल संरक्षण समिति (CWC) की टीम स्कूल पहुंची। हालांकि, जांच के दौरान स्कूल प्रशासन ने CCTV फुटेज और आरोपी शिक्षिका का बयान उपलब्ध नहीं कराया। CWC अध्यक्ष श्वेता राव ने कहा कि स्कूल प्रबंधन को फुटेज और बयान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
फिलहाल, मामला पुलिस और बाल संरक्षण समिति की जांच के अधीन है। पालक लगातार मांग कर रहे हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।