रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की तैयारी तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने इस सिस्टम को लेकर तीन विकल्प तैयार किए हैं।सूत्रों के मुताबिक, दीवाली के बाद कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद, 1 नवंबर से रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जा सकती है।
Chaitanya Baghel Remanded: शराब घोटाला केस: EOW चार्जशीट नहीं सौंप सकी, रिमांड फिर बढ़ी
इस नए सिस्टम के तहत राजधानी में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से पुलिस प्रशासन की गति तेज होगी और नागरिकों की सुरक्षा बेहतर ढंग से सुनिश्चित की जा सकेगी।
मुख्य बिंदु:
रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की तैयारी
गृह विभाग ने तैयार किए तीन विकल्प
दीवाली के बाद कैबिनेट में होगा अंतिम फैसला
1 नवंबर से नई प्रणाली की शुरुआत की संभावना
कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में सुधार की उम्मीद