Raipur BLO assault case : रायपुर, 1 दिसंबर 2025: रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान बीएलओ (BLO) वंदना सोनी के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला गंभीर रूप ले लिया है। 54 वर्षीय वंदना सोनी, जो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 50 की BLO हैं, ने अब आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत (FIR) दर्ज कराई है।
WhatsApp Web India : भारत में व्हाट्सएप वेब यूजर्स के लिए नए नियम, अब हर 6 घंटे में लॉगआउट अनिवार्य
घटना की जानकारी
BLO वंदना सोनी और उनके सहयोगी (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन ईश्वरी तिवारी और सहायिका रामेश्वरी देवांगन) SIR (मतदाता सूची सुधार) कार्य कर रहे थे।
आरोप है कि मोबाइल नंबर 94252-86791 वाली महिला वहां पहुंची और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी।
घटना के दौरान आरोपी महिला ने पास रखी रेत भी फेंकी और वंदना सोनी के बेटे के साथ भी मारपीट की।
मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया।
FIR और गंभीर आरोप
BLO वंदना सोनी ने आरोप लगाया है कि आरोपी महिला ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उनके सहयोगियों, पति और बेटे के साथ हिंसक व्यवहार किया। पुलिस ने महिला के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट के गंभीर आरोपों के तहत FIR दर्ज कर ली है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
खम्हारडीह पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे मतदाता सूची सुधार और अन्य सरकारी कार्यों में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की हिंसा से दूर रहें।



