बिलासपुर : बिलासपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है। 10 जुलाई को हुई 2 घंटे की बारिश से पूरा शहर तालाब में बन गया। मूसलाधार बारिश से सड़कों के साथ ही रिहायशी कॉलोनियों में यह समस्या बनी रही। स्थिति यह थी कि कलेक्टर बंगले और SDM ऑफिस बिलासपुर में लगातार बारिश का दौर जारी है। 10 जुलाई को हुई 2 घंटे की बारिश से पूरा शहर तालाब में बन गया। मूसलाधार बारिश से सड़कों के साथ ही र के कोर्ट के अंदर भी पानी भरा आया और सुनवाई चल रही थी।
2 घंटे की बारिश से पूरा शहर तालाब में बन गया
जज, संभागीय कमिश्नर, निगम कमिश्नर समेत कई अधिकारियों के बंगलों में भी पानी घुस गया था। वहीं, SDM दफ्तर, आदिवासी विकास विभाग के हॉस्टल सहित दुकानों-मकानों में नाले का गंदा पानी भरा, जिससे लोग घंटों परेशान होते रहे। इस दौरान समस्याओं का निराकरण करने का दावा करने वाले अफसर बेबस होकर खुद मुसीबतों का सामना करते रहे, फिर पंप मंगवाकर पानी निकाला गया। कई इलाकों में जलभराव ऐसा था कि लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए थे।
जिले में तेज बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। श्रीकांत वर्मा मार्ग, पुराना बस स्टैंड चौक, बंधवापारा, सिम्स चौक, कोतवाली चौक, जरहाभाठा, सरकंडा जैसे जलभराव वाले क्षेत्रों के साथ-साथ इस बार कई पॉश कॉलोनियां मीना बाजार, पारिजात, गया विहार, गुरु विहार में भी लबालब पानी भरा था।