Proud Moment रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को नवा रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन प्रदेश के लिए गौरव और गर्व का क्षण है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रम उत्कृष्टता के प्रतीक बनें और छत्तीसगढ़ की संस्कृति, आत्मगौरव एवं प्रगति की झलक हर स्थल पर दिखनी चाहिए।
Furnace blast: फर्नेस ब्लास्ट के बाद अफरा-तफरी, रायगढ़ में 3 मजदूर घायल
सत्य साईं हॉस्पिटल का निरीक्षण
मुख्यमंत्री साय ने सबसे पहले श्री सत्य साईं हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, जहाँ प्रधानमंत्री का एक प्रमुख कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने सभागार, मंच और अतिथियों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लेते हुए कहा कि सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण होनी चाहिए।
Bharat taxi: भारत टैक्सी ऐप लॉन्च को तैयार, दिसंबर से देशभर में सेवा शुरू होगी
ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र का दौरा
इसके बाद मुख्यमंत्री प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ध्यान केंद्र पहुँचे और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने ध्यान केंद्र के सभागार, मेडिटेशन रूम और परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी सुविधाएँ उच्च स्तर की हों।








