रायपुर। राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव का माहौल जबरदस्त देखा जा रहा है। शहर के कई पंडालों में आकर्षक और मनमोहक गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जो भक्तों का ध्यान खींच रही हैं। लेकिन कुछ पंडालों में फार्टून, बेबी डॉल और ऑफ-शोल्डर जैसी प्रतिमाएं स्थापित किए जाने पर नया विवाद खड़ा हो गया है।
01 September Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपना राशिफल …
इस मामले में हिंदू संगठनों और संत समाज ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। संगठनों का कहना है कि गणपति हमारे राजा हैं और उनके इस तरह के रूप में पंडालों में स्थापित किए जाना अपमानजनक है। उन्होंने सभी मूर्तियों का तुरंत विसर्जन कराए जाने और संबंधित असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
संगठनों का आरोप है कि यह सब सनातन धर्म और हिंदुत्व को कमजोर करने की साजिश है और कुछ असामाजिक तत्व इसे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।