Prayagraj IAF Plane Crash : प्रयागराज में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक एयरफोर्स का ट्रेनी एयरक्राफ्ट अचानक शहर के बीचों-बीच स्थित KP कॉलेज के पास तालाब में गिर गया। इस दुर्घटना के दौरान एयरक्राफ्ट में सवार दोनों पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए पैरा-शूट खोला और सुरक्षित रूप से कूद गए। (Prayagraj IAF Plane Crash)

तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और तालाब में उतरकर दोनों पायलटों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने दोनों पायलटों को अस्पताल भेजा, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। यह हादसा प्रयागराज के दिल में स्थित KP कॉलेज के पास एक तालाब में हुआ, जो पानी से भरा हुआ था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलटों ने एयरक्राफ्ट को तालाब में उतारने की कोशिश की, लेकिन इंजन की समस्या के चलते एयरक्राफ्ट तालाब में गिर गया। (Prayagraj IAF Plane Crash)
Also read – Chhattisgarh SIR : राज्य निर्वाचन आयोग ने भेजा SIR समयसीमा बढ़ाने का प्रस्ताव, जल्द मिल सकती है हरी झंडी

Prayagraj IAF Plane Crash: प्रयागराज में सेना का विमान हादसे का शिकार, शहर के बीचोंबीच गिरा; मौके पर पुलिस प्रशासन
घटना की जानकारी मिलते ही एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। इसके अलावा, NDRF की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है और स्थिति की समीक्षा कर रही है। एयरक्राफ्ट के गिरने के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई थी, लेकिन दोनों पायलटों के सही समय पर पैरा-शूट खोलने से उनकी जान बच गई। पुलिस और प्रशासन के द्वारा इस घटना की पूरी जांच की जा रही है और इस तकनीकी खराबी के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। (Prayagraj IAF Plane Crash)



