रांची। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सासाराम सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी ने राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है। झारखंड पुलिस ने उन्हें 20 साल पुराने एक मामले में गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को लेकर राजद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे “राजनीतिक साजिश” करार दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, 20 अक्टूबर को सत्येंद्र साह ने सासाराम विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के कुछ ही देर बाद झारखंड पुलिस की टीम ने उन्हें गैर-जमानती वारंट के आधार पर हिरासत में ले लिया।
Elderly Suicide Attempt: बुजुर्ग ने महिला थाना के सामने जहर पीकर की आत्महत्या की कोशिश
राजद नेताओं ने आरोप लगाया है कि चुनावी माहौल में प्रत्याशी की गिरफ्तारी जनता के बीच भ्रम फैलाने और राजद को कमजोर करने की कोशिश है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी एक पुराने लंबित मामले से जुड़ी है, जिसमें अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था।