मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। जिले के खड़गवां थाना भवन की बदहाल स्थिति एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है। जिस पुलिस स्टेशन से आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है, वही खुद सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। थाना परिसर की जर्जर स्थिति और सीमित संसाधन पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता को प्रभावित कर रहे हैं।
CGPSC recruitment scam :पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक समेत पांच गिरफ्तार
थाने की दीवारों में दरारें आ चुकी हैं, छत टपक रही है और बारिश के दिनों में अंदर पानी भर जाता है। बिजली व्यवस्था भी अक्सर बाधित रहती है, जिससे रात के समय गश्त और रिकॉर्ड रखरखाव में परेशानी होती है।
पुलिसकर्मी दिन-रात कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन खुद उन्हें असुरक्षित और अव्यवस्थित माहौल में काम करना पड़ रहा है। थाने में न तो पर्याप्त बैठने की व्यवस्था है और न ही आधुनिक तकनीकी उपकरण उपलब्ध हैं।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस स्थिति पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि जब पुलिस ही ऐसी स्थिति में काम करने को मजबूर है, तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?
वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिसकर्मियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द खड़गवां थाने का नवीनीकरण किया जाए या नया भवन बनवाया जाए ताकि वे सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल में अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें।