
बिहार में एक थाने की पुलिस ही चोर बन गई। ऐसे में सवाल ये है कि जब पुलिसकर्मी ही चोरी करने लगेंगे तो चोरों को कौन पकड़ेगा? मामला बिहार की राजधानी पटना के एक पुलिस थाने का है। यहां एक महिला सब इंस्पेक्टर और दो सहायक सब इंस्पेक्टर ने शराब चोरी की है। इस घटना के सामने आने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
कोच्चि के पास समुद्र में हादसा, लाइबेरियाई जहाज हुआ दुर्घटनाग्रस्त; सभी 24 लोगों को निकाला गया बाहर
क्या है पूरा मामला?
पटना में एक थाने से एक महिला सब इंस्पेक्टर और दो सहायक सब इंस्पेक्टर ने शराब चोरी की है। पुलिस स्टेशन में इस घटना से हड़कंप मच गया है। मामला पटना के पाटलिपुत्र थाने का है। तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें एक महिला सब इंस्पेक्टर आशा कुमारी और दो सहायक सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार व राजेश कुमार शामिल हैं। सिटी एसपी ने आरोपियों को निलंबित करने के साथ विभागीय कार्रवाई का भी आदेश दिया है।
‘मन की बात’ में पीएम मोदी बोले – आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट, ऑपरेशन सिंदूर ने भरा नया जोश
पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल
बिहार की राजधानी पटना में जिन पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर सुरक्षा की जिम्मेवारी मिली है वही पुलिस पदाधिकारी थाने के अंदर रखे मालखाने के अंदर से शराब चोरी कर रहे हैं। पूरा मामला पटना के पाटलिपुत्र थाना का है। थाने के अंदर मालखाने में रखी शराब को पुलिस पदाधिकारी चोरी कर रहे हैं।
पूरी घटना थाने के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पाटलिपुत्र थाना के मालखाना से शराब चोरी मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी की गई है। इसके साथ ही तीनों को निलंबित भी कर दिया गया है। इनमें महिला सब इंस्पेक्टर आशा कुमारी और दो सहायक सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार व राजेश कुमार शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, पंकज कुमार पाटलिपुत्र थाने में मुंशी का काम भी देखते थे। महिला सब इंस्पेक्टर पर जब्त शराब को रखने में लापरवाही करने का आरोप है। इस कार्रवाई के बाद से दूसरे थानों में भी हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि इससे पहले दीघा थाने में ऐसी हरकत की गई थी। इसके बाद बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई थी।