धमतरी। जिले में भाजपा के बेलरगांव मंडल अध्यक्ष मनोहरदास मानिकपुरी पर महिला से छेड़खानी करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
Police station incharge suspended: कोरिया में दर्दनाक साजिश, हत्या को हादसा बताया, टीआई पर कार्रवाई
शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी पानी मांगने के बहाने उनके घर में घुसा और पीछे से आकर शारीरिक रूप से छेड़खानी की। महिला के चिल्लाने पर आरोपी अपनी कार में बैठकर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद भाजपा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मनोहरदास मानिकपुरी को पद से मुक्त कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।