गरियाबंद, 21 नवम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ सरकार ने धान खरीदी सीजन में किसान की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर अब प्रदेश के सभी धान उपार्जन केंद्रों में माइक्रो एटीएम की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से किसान 2 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक की रकम तुरंत निकाल सकेंगे। यह सुविधा किसानों की तत्काल नकदी जरूरतों को पूरा करने में बेहद सहायक सिद्ध होगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से धान खरीदी प्रक्रिया और अधिक किसान हितैषी बनी
प्रदेश में 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सुचारू रूप से जारी है। शासन किसानों को धान बेचने पर 6 से 7 दिनों के भीतर राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करने की व्यवस्था पहले से ही कर चुका है। लेकिन किसानों की दैनिक आवश्यकता, परिवहन खर्च, हमाली-मजदूरी और अन्य जरूरी भुगतान को ध्यान में रखते हुए माइक्रो एटीएम सुविधा की शुरुआत की गई है।
इस व्यवस्था से किसानों को अब न तो किसी से उधार लेने की जरूरत होगी और न ही बैंक तक जाने की परेशानी होगी। धान बेचने के तुरंत बाद उपार्जन केंद्र में ही नकदी उपलब्ध हो जाने से किसानों में खुशी का माहौल है।
इधर, धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा-बांट, पर्याप्त बारदाना, बैठने की जगह और पेयजल जैसी व्यवस्थाएँ भी सुनिश्चित की गई हैं। समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदा जा रहा है।

सरकार की इस नई पहल को किसानों ने स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि इससे खरीदी प्रक्रिया पहले से अधिक सहज और किसान-पक्षीय बनी है।



