Naxalite surrender सुकमा। छत्तीसगढ़ के लाल आतंक से मुक्ति की दिशा में सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई रंग ला रही है। जिले में बुधवार को 50 लाख रुपए के इनामी 27 नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया। इसमें पीएलजीए बटालियन नंबर-1 के दो हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ शासन की “नक्सलवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर कुल 27 नक्सलियों ने मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक सीवायसीएम सदस्य, 15 पार्टी सदस्य और 11 अग्र संगठन के सदस्य शामिल हैं।
Forest Rights Lease: धान उपार्जन नीति 2025-26: कुछ श्रेणियों को पंजीयन से छूट
इन आत्मसमर्पित नक्सलियों में 10 महिलाएं भी हैं। इनके खिलाफ घोषित इनाम की राशि इस प्रकार है: एक नक्सली पर 10 लाख रुपये, तीन पर 8-8 लाख रुपये, एक पर 3 लाख रुपये, दो पर 2-2 लाख रुपये और नौ नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये।
सुरक्षाबलों ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मुख्यधारा में पुनर्वास और सुरक्षा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कदम न केवल नक्सल संगठन को बड़ा झटका है, बल्कि जिले में सुरक्षा और विकास की दिशा में भी अहम माना जा रहा है।