Naxal Operation रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश से नक्सलवाद को समाप्त करने का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक पूरा करने का निर्णय लिया है। इसके बाद छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के अधिकारियों ने नक्सल ऑपरेशनों को और तेज कर दिया है। इस अभियान में हिड़मा समेत 43 नक्सली मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग में फर्जी ट्रांसफर आदेश का मामला, NHM कर्मचारी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
AI तकनीक से नक्सल ऑपरेशन
केंद्रीय अधिकारियों ने नक्सल प्रभावित राज्यों को निर्देश दिए हैं कि AI तकनीक का उपयोग कर ऑपरेशन चलाया जाए और अभियान के दौरान राज्य आपस में गोपनीय जानकारी साझा करें। एनकाउंटर के दौरान नक्सलियों को सीमा पर दोनों तरफ से घेरकर समाप्त करने की रणनीति अपनाई जाएगी।
बड़े नक्सली लीडर्स को टारगेट
बैठक में यह भी तय किया गया कि अब सुरक्षा बलों का मुख्य लक्ष्य बड़े नक्सली लीडर्स होंगे। इससे संगठन के अंदरूनी ढांचे को कमजोर किया जा सकेगा। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों का अगला टारगेट हिड़मा सहित कई वांटेड नक्सली हैं।
नया रायपुर में हाई लेवल बैठक
शुक्रवार को नया रायपुर के एक निजी रिसॉर्ट में करीब साढ़े तीन घंटे की बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी चीफ तपन कुमार डेका, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के डीजीपी, CRPF, BSF, ITBP के शीर्ष अधिकारी, साथ ही IB, NIA के निदेशक और राज्यों के गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।