छत्तीसगढ़ में मितानिन बहनों ने नियमितिकरण और वेतन से जुड़ी मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया है। राजधानी रायपुर में होने वाले प्रदेशव्यापी हड़ताल में शामिल होने जा रही गरियाबंद की मितानिन बहनों को प्रशासन ने रोक दिया।
ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए नूर खान एयरबेस की मरम्मत शुरू, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा
इससे नाराज मितानिन बहनों ने नेशनल हाईवे-130 पर तिरंगा चौक के पास चक्काजाम कर दिया। हंगामे के बाद उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी गई। लेकिन 20 किलोमीटर आगे पोड़ के पास उन्हें फिर से रोक दिया गया। इसके बाद मितानिन बहनों ने दोबारा हाईवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मुख्यमंत्री आवास घेरने रायपुर जा रही थीं
मितानिन बहनों का कहना है कि वे अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने रायपुर जा रही थीं। प्रशासन बार-बार उन्हें रोककर आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने मौके पर पुलिस बल तैनात किया है।
मितानिन बहनों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें रायपुर तक नहीं पहुंचेंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।