गरियाबंद, कुरुसकेरा। अवैध खनन की सूचना पर मंगलवार को माइनिंग विभाग की टीम ने कुरुसकेरा गांव में दबिश दी। टीम के पहुंचते ही खनन माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई। इसी हड़बड़ाहट में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर भागते हुए गांव के मोतीलाल यादव के मकान में जा घुसा। गनीमत रही कि उस वक्त घर के सदस्य दूसरी ओर थे, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे माइनिंग अधिकारी
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लंबे समय से अवैध खनन चल रहा था। कई बार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। मंगलवार को अचानक हुई छापेमारी से माफियाओं में भगदड़ मच गई।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और अन्य संबंधित वाहनों की भी पहचान की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।