बिलासपुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) विभाग ने बिलासपुर शहर की कॉस्मेटिक दुकानों में की गई औचक कार्रवाई के दौरान बड़ी अनियमितता का खुलासा किया है। तेलीपारा स्थित एक कॉस्मेटिक दुकान आकाश बैंगल्स एंड कॉस्मेटिक में बिना वैध लाइसेंस के औषधियों का भंडारण और विक्रय किया जा रहा था। विभाग ने मौके से करीब 30 हजार रुपये मूल्य की दवाइयां जब्त की हैं। यह दुकान लगभग चार वर्षों से गैरकानूनी रूप से औषधि कारोबार कर रही थी।

जांच के अनुसार, दुकान से दो कार्टून में भरी आठ प्रकार की औषधियां बरामद की गईं। यह कार्रवाई औषधि नियमावली 1945 की धारा 18-सी और 18-ए के उल्लंघन के तहत की गई। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विधिवत मामला दर्ज कर लिया गया है।
नकली कॉस्मेटिक की आशंका पर 5 दुकानों से सैंपल जब्त
विभाग को बाजार में नकली कॉस्मेटिक के प्रचलन की सूचना मिलने पर तेलीपारा, व्यापार विहार और मंगला क्षेत्र की आधा दर्जन दुकानों पर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान मेसर्स संतोष जनरल स्टोर्स, नरेश ट्रेडर्स (व्यापार विहार), मां कॉस्मेटिक एंड जनरल स्टोर्स, मनोज फैंसी एंड स्टेशनरी (मंगला बस्ती) तथा आदित्य ट्रेडिंग (तेलीपारा) से कॉस्मेटिक के नमूने जांच के लिए रायपुर की प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
जांच टीम और अधिकारियों का योगदान
इस अभियान का नेतृत्व सहायक औषधि नियंत्रक भीष्म देव सिंह कंवर के मार्गदर्शन में किया गया। कार्रवाई में औषधि निरीक्षक सुनील पंडा, श्रीमती सोनम जैन, अश्विनी कुमार, आशीष कुमार पांडे, कामेश्वरी पटेल, और श्रीमती नीलिमा साहू प्रमुख रूप से शामिल रहे।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा यह सख्त कार्रवाई बाजार में नकली और अवैध उत्पादों की रोकथाम के लिए की गई है, जिससे उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।