आगामी उप निर्वाचन 2025 के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई

रायपुर। उप निर्वाचन 2025 छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुखनाथ अहिरवार ने अपने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की प्रथम बैठक लेकर परिचय उपरांत आयोग की सामान्य कार्य प्रणाली तथा निर्वाचन की गतिविधियों की समीक्षा की। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुखनाथ अहिरवार की अध्यक्षता में यह बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवा रायपुर अटल नगर स्थित आयोग कार्यालय से संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों के आगामी उप निर्वाचन 2025 के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई
सचिव अहिरवार ने नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आगामी उप निर्वाचन 2025 हेतु रिक्त पदों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों के आगामी उप निर्वाचन हेतु ई व्ही एम की उपलब्धता, त्रिस्तरीय पंचायतो के आगामी उप निर्वाचन हेतु मतपेटी की उपलब्धता, मतदान केंद्रों की संख्या, मतपत्र मुद्रण हेतु कागज की उपलब्धता, अमिट स्याही की आवश्यकता तथा स्थानीय निर्वाचन कार्यालयों में रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए उन्हें शीघ्र भरे जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
https://khabarbharat36.com/incident-took-place-near-the-station-of-goods-train-in-raipur/
बैठक में निर्वाचन से पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम, लॉजिस्टिक व्यवस्था, ईवीएम की उपलब्धता, बूथ स्तर पर व्यवस्थाएं, सुरक्षा मानक, तथा शिकायत निवारण तंत्र जैसे विषयों पर भी चर्चा किया गया।
सचिव अहिरवार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे चुनाव संबंधी दिशा-निर्देशों एवं समयबद्ध कार्ययोजना का पूरी निष्ठा और गंभीरता से पालन करें। इस अवसर पर आयोग के उप सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव अवर सचिव प्रणय वर्मा सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।