मुंबई: भारत में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री हो गई. टेस्ला ने अपने सबसे पॉपुलर वाई मॉडल की इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च किया है. मुंबई के बॉम्बे-कुर्ला कांप्लेक्स में टेस्ला का पहला शोरूम मंगलवार को खुल गया. लेकिन ये वाई मॉडल क्या है, इसकी कितनी कीमत है और क्या ये आम आदमी की रेंज में है, इसका इंटीरियर-एक्सटीरियर कैसा है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको देते हैं…
सरकार की वॉर्निंग, फोन में ऐप इंस्टॉल करते समय इन बातों का रखें ध्यान
मॉडल वाई ( Model Y)
मॉडल वाई टेस्ला की मीडियम रेंज की लग्जरी एसयूवी इलेक्ट्रिक कार है. दावा है कि ये परफारमेंस, स्पेस और टेक्नोलॉजी में सारी इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले बेहतर होगी. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में ऑटोपायलट मोड भी है. ड्राइवर की मदद के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम भी है, जो भारत के शहरी इलाकों में ट्रैफिक के दौरान चालक के लिए बेहद मददगार होगा.
डिजाइन में क्या खास?
- लंबाई-4790 एमएम
- चौड़ाई-1920 एमएम
- ऊंचाई-1624 एमएम
- व्हीलबेस-2890 एमएम
- बूट स्पेस-854 लीटर
- वजन -1997 किलो
कीमत कितनी?
टेस्ला वाई मॉडल का ऑन रोड प्राइस 61 लाख 7 हजार 190 रुपये रखा गया है. बुकिंग के लिए 22,220 रुपये देने पड़ेंगे और एक हफ्ते के भीतर ग्राहक को 3 लाख रुपये जमा करने होंगे.
वाई मॉडल किस कलर में मिलेगी?
टेस्ला मॉडल वाई अल्ट्रा रेड, डीप ब्लू मैटेलिक, क्विक सिल्वर, पर्ल व्हाइट और डायमंड ब्लैक, स्टील्थ ग्रे कलर में उपलब्ध होगी. ये कार फाइव सीटर है. कार बुकिंग के साथ 30 दिनों का प्रीमियम कनेक्टिविटी ट्रायल का विकल्प भी कस्टमर को मिलेगा.
5 सेकेंड में 100 KMPH की रफ्तार
- एक बार चार्ज करने पर 533 किलोमीटर तक चल सकेगी
- 5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ेगी
- इसमें शानदार ड्युअल मोटर व्हील ड्राइव सिस्टम है
- 15 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले भी होगा, जिससे सब कुछ कंट्रोल होगा
- केबिन काफी कम जगह घेरता है और शानदार ग्लास रूफ से लैस