नई दिल्ली। Google ने अपनी नई Pixel 10 सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL शामिल हैं। इन तीनों फोन की आज से पहली सेल शुरू हो गई है। कंपनी का दावा है कि इस बार हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर सपोर्ट भी लंबा मिलेगा।
Google के तीन शानदार 5G स्मार्टफोन की सेल शुरू

Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL
डिस्प्ले : Pixel 10 Pro में 6.3 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले, वहीं Pro XL में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
रिफ्रेश रेट : दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,300 निट्स पीक ब्राइटनेस।
प्रोटेक्शन : गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2।
कैमरा : 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रावाइड और 48MP टेलीफोटो लेंस (5x ऑप्टिकल जूम और 100x हाइब्रिड जूम)।
सेल्फी कैमरा : 42MP।
प्रोसेसर : नया Tensor G5 चिप, जो पिछले G4 से 34% तेज।
कीमत : Pixel 10 Pro (128GB) – ₹1,09,999 और Pixel 10 Pro XL (256GB) – ₹1,24,999।
Pixel 10
डिजाइन : लगभग Pixel 9 जैसा, लेकिन अपग्रेडेड कैमरा सेटअप।
कैमरा : 48MP प्राइमरी, 13MP अल्ट्रावाइड और 10.8MP टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल जूम) के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप।
सेल्फी कैमरा : 10.5MP।
कीमत : Pixel 10 (128GB) – ₹79,999।
Google