कोरबा छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब हॉकी खिलाड़ियों के बीच चपियनशिप ट्रॉफी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई से होती हुई खूनी संघर्ष तक पहुंच गई। इस झगड़े में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसके सिर पर 14 टांके आए हैं।
Drunk Teacher: शराबी टीचर की करतूत आई सामने, स्कूल स्टाफ ने बुलाई पुलिस
ट्रॉफी को लेकर शुरू हुआ विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार्यक्रम के अंत में चैंपियनशिप ट्रॉफी किस टीम के पास रखी जाएगी, इसको लेकर दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और दोनों पक्षों में मारपीट और लात-घूंसे चलने लगे।
घायल छात्र की हालत गंभीर
झगड़े में एक छात्र को सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, छात्र के सिर पर 14 टांके लगाए गए हैं।
अधिकारी बने रहे बेखबर
घटना के बाद भी जिला खेल विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। हैरानी की बात यह रही कि घायल खिलाड़ियों की हालत जानने तक कोई जिम्मेदार अधिकारी अस्पताल नहीं गया।
खेल अधिकारी ने झाड़ा पल्ला
जब इस घटना पर जिला खेल अधिकारी के.आर. टंडन से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। उनकी यह प्रतिक्रिया खिलाड़ियों और अभिभावकों में नाराजगी का कारण बनी हुई है।
अभिभावकों में आक्रोश, जांच की मांग
घटना के बाद अभिभावकों ने आयोजन की लापरवाही पर नाराजगी जताई और कहा कि इस तरह की घटनाएं बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठाती हैं। उन्होंने मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।