Katghora firing incident कोरबा। कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम कासनिया में हुए सनसनीखेज फायरिंग कांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी शक्ति सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले घटना में शामिल उत्तर प्रदेश के शूटर दुर्गेश पांडे और कोरबा के दो स्थानीय युवक – आशीष जांगड़े और हर्ष सिंह को भी पकड़ा जा चुका है। अब तक इस मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Excise Scam :Excise Scam: EOW की बड़ी कार्रवाई, पूर्व आयुक्त और कारोबारी गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला?
यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है। ग्राम कासनिया निवासी व्यवसायी सिकंदर मेमन अपने परिवार के साथ घर में थे, जब रात करीब 9:45 बजे गोलियों की आवाज से क्षेत्र दहल उठा।
परिवार को लगा कि कोई चीज फटी है, लेकिन जैसे ही वे बाहर निकले, सामने बाइक सवार युवक ने दूसरी बार गोली चलाई। एक गोली दुकान के शटर पर जबकि दूसरी मुख्य द्वार से टकराई।
मिग-21 ने भरी आखिरी उड़ान, 62 साल बाद वायुसेना से रिटायर
घबराकर परिवार के सदस्य तुरंत घर के भीतर भागे और आरोपी फरार हो गया।