जांजगीर- जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। मड़वा प्लांट की लाइन में मालगाड़ी के 9 वैगन डिरेल हो गए, जिससे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
राधे-राधे बोलने पर प्रिंसिपल ने बच्ची को पीटा, मुंह पर चिपकाई टेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मालगाड़ी कोयला अनलोड करने के बाद वापसी में थी जब यह हादसा हुआ। मालगाड़ी के 9 वैगन अचानक पटरी से उतर गए, जिससे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की दुर्घटना राहत टीम (ART) मौके पर पहुंची और वैगनों को दुरुस्त करने का काम शुरू किया।
रेलवे की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 10 घंटे बाद ट्रैक को बहाल कर दिया। इस दौरान रेलवे की टीम ने वैगनों को पटरी पर लाने के लिए कड़ी मेहनत की। राहत की बात यह है कि यह घटना पैसेंजर रूट पर नहीं हुई, जिससे यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हुई। रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक को बहाल कर दिया, जिससे ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो सके।
नियम उल्लंघन पर गिरी गाज: रायपुर में चर्चित होटल पर कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी द्वारा मड़वा में इकाई संचालित की जा रही है, जहां कोयला लाने के लिए रेल लाइन बिछाई गई है। इस लाइन पर मालगाड़ी की आवाजाही होती रहती है।
रेलवे ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।