गरियाबंद। कलेक्टर श्री बीएस उइके ने Jandarshan में जिले के अलग-अलग विकासखंडों से आये नागरिकों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी।
Jandarshan में कलेक्टर उइके को नागरिकों ने आवास, राशन कार्ड, वनाधिकार पट्टा व योजनाओं से जुड़े आवेदन सौंपे

गरियाबंद कलेक्टर श्री उइके ने आज Jandarshan में 60 नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। अलग अलग क्षेत्रों से आयें आज के जनदर्शन में ग्राम किरवई की ललिता साहू ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बेहरापाल के चुरन लाल साहू ने आर्थिक सहायता राशि प्रदान कराना, ग्राम जेंजरा की कौशिल्या बाई साहू ने आधार कार्ड में त्रुटि सुधार कराने, ग्राम सोरिद खुर्द के कोमल धोबी ने वन पट्टा में सुधार करने, ग्राम दर्रीपारा के संतोष कुमार साहू ने रकबा में त्रुटि सुधार करने, ग्राम रामपुर के सोहन कुमार उचित कार्यवाही कराने तथा आवास की राशि प्रदान कराने, ग्राम अकलवारा के कवल सिंह निषाद ने पैसा वापस दिलाने, ग्राम भेन्डरी की गुलमत बाई साहू ने पीएम आवास सर्वे में नाम जुड़वाने, ग्राम कोचबाय की दसरी बाई ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम किरवई की उषा साहू ने पीएम आवास योजना का लाभ प्रदान करने के लिए आवेदन सौंपा।

इस पर कलेक्टर ने उनके आवेदनों को परीक्षण कर अधिकारियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रखर चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री पंकज डाहिरे, श्री नवीन भगत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।



