रायपुर। आईपीएस रतन लाल डांगी यौन उत्पीड़न मामले में एक नया खुलासा सामने आया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला का पति, जो एक सब-इंस्पेक्टर (SI) है, उसे पिछले कई वर्षों से मनचाही पोस्टिंग मिलती रही है। इस खुलासे ने मामले में एक नया मोड़ ला दिया है।
Murder case: गोवर्धन पूजा के बीच चली चाकू, भिलाई में युवक की हत्या से मचा हड़कंप
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संबंधित एसआई को 2012 में प्रमोशन मिला था। प्रमोशन के बाद से अब तक वह 10 से अधिक थानों और चौकियों में प्रभारी रह चुका है, जबकि इस स्तर पर इतनी लगातार पदस्थापना और जिम्मेदारी मिलना असामान्य माना जाता है।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि अब जांच टीम इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि क्या इन पोस्टिंग्स में कोई सिफारिश या दबाव शामिल था। वहीं, कई अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की बार-बार की पसंदीदा तैनाती पर पोस्टिंग नीति के उल्लंघन की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि आईपीएस रतन लाल डांगी पर हाल ही में एक महिला एसआई की पत्नी ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। डांगी ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और साजिश बताया है।
फिलहाल, जांच टीम ने मामले से जुड़े सभी रिकॉर्ड और ट्रांसफर फाइलें तलब की हैं। आने वाले दिनों में इससे जुड़े और भी नए खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।








