नई दिल्ली। IPL 2023 में यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर रातोंरात सुर्खियों में आए रिंकू सिंह आज भारतीय टीम के प्रमुख T20 स्पेशलिस्ट बन चुके हैं। उनकी सबसे बड़ी खूबी है हाई-प्रेशर मैच में भी शांत रहकर बल्लेबाजी करना और टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाना।
CG breaking: जरगांव के कटेलपारा में खेत से युवक का शव बरामद, पांच दिन से था लापता
रिंकू ने अब तक 33 T20I में 42 की शानदार औसत और 160 से अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 546 रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन उतना ही दमदार रहा है।
लेकिन रिंकू सिर्फ T20 खिलाड़ी की पहचान तक सीमित नहीं रहना चाहते। हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उनका सपना भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ T20 स्पेशलिस्ट के टैग में नहीं रहना चाहते और हर प्रारूप में भारतीय टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर रिंकू सिंह अपनी मेहनत और फोकस बनाए रखते हैं तो भविष्य में उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में भी देखा जा सकता है।