iPhone 17 सीरीज इस साल सितंबर में लॉन्च होगी। एप्पल की यह आईफोन सीरीज भी भारत में असेंबल की जाएगी। एप्पल सप्लायर Foxconn ने मेड इन इंडिया आईफोन 17 की तैयारी कर ली है। जल्द ही इसकी असेंबली भारत में शुरू हो जाएगी। नई आईफोन 17 सीरीज के ट्रायल प्रोडक्शन के लिए कंपोनेंट पार्ट्स Foxconn के प्लांट में पहुंच गए हैं। जल्द ही, इसकी असेंबली शुरू की जाएगी। पहले ये खबरें सामने आ रही थी कि मेड इन इंडिया आईफोन 17 के प्रोडक्शन में देरी हो सकती है। इसकी वजह भारत में काम करने वाले 300 से ज्यादा चीनी कर्मचारियों को यहां से भेजा जाना था।
पुडुचेरी: फेमस मॉडल सैन रेचल ने की आत्महत्या, पुलिस को मौके से मिला सुसाइड नोट
भारत में जल्द शुरू होगा प्रोडक्शन
ET की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 के कई कंपोनेंट और सब असेंबली पार्ट्स जैसे कि डिस्प्ले, कवर ग्लास, मैकेनिकल हाउसिंग, इंटिग्रेटेड रियर कैमरा मॉड्यूल आदि को पिछले महीने भारत मंगाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जून में Foxconn ने चीन के होन होई प्रिसिजन इंडस्ट्री से 10% कंपोनेंट इंपोर्ट किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने ज्यादातर कंपोनेंट्स iPhone 14 और iPhone 16 के मंगाए हैं, जो सबसे ज्यादा भारत से एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 का ट्रायल प्रोडक्शन इसी महीने शुरू की जा सकती है। वहीं, फाइनल प्रोडक्शन अगले महीने यानी अगस्त में शुरू हो सकती है। इस सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। एप्पल अपनी अपकमिंग iPhone 17 सीरीज का प्रोडक्शन भारत और चीन में एक साथ शुरू करने की तैयारी कर रही है। चीन के अलावा भारत कंपनी के लिए महत्वपूर्ण एक्सपोर्ट हब बन गया है। खास तौर पर भारत में बने आईफोन अमेरिकी बाजार में एक्सपोर्ट किए जाते हैं।
CG News: पैरा फुटू खाने से एक ही परिवार के 13 लोग बीमार, हालत बिगड़ने पर सभी अस्पताल में भर्ती
Apple अपने iPhone का प्रोडक्शन पूरी तरह से भारत में शिफ्ट करना चाह रहा है। खास तौर पर अमेरिकी बाजार में एक्सपोर्ट किए जाने वाले आईफोन को भारत में ही बनाया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आते ही चीन पर हैवी टैरिफ लगाए जाने की वजह से आईफोन को भारत में बनाने पर जोर दिया जा रहा है। पिछले एक साल में भारत से अमेरिका में एक्सपोर्ट किए जाने वाले iPhone के नंबर में साल-दर-साल 219% तक का जंप देखा गया है।