Facebook और Instagram पर अब रील देखना और भी मजेदार होने जा रहा है. इसके लिए फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने एक शानदार फीचर लॉन्च किया है. दरअसल, मेटा ने अपना AI वॉइस ट्रांसलेशन टूल दुनियाभर के क्रिएटर्स के लिए रोल आउट कर दिया है. अभी यह इंग्लिश और स्पैनिश भाषा में लॉन्च किया गया है और आने वाले समय में इसमें और भाषाएं जोड़ी जाएंगी. यह पूरी तरह फ्री है और इसे इस्तेमाल करने के लिए क्रिएटर्स को कोई पैसा नहीं देना होगा.
जांजगीर-चांपा : विशाल रक्तदान शिविर की तैयारियों का औचक निरीक्षण
क्या काम करेगा यह टूल?
मेटा ने बताया कि इस टूल को इनेबल करने के बाद यह अपने आप ही रील की भाषा को अभी के लिए इंग्लिश और स्पैनिश में डब कर सकता है. यह न सिर्फ भाषा को ट्रांसलेट करेगा बल्कि लिप सिंक भी करेगा. इसकी मदद से क्रिएटर्स को अन्य भाषाओं की ऑडिएंस तक पहुंचने की भी सुविधा मिलेगी और वो नए लोगों तक अपना कंटेट पहुंचा पाएंगे. साथ ही यह फीचर क्रिएटर्स के कैप्शन, बायो और सबटाइटल को भी दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर सकेगा. क्रिएटर्स को अब इन कामों के लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप की मदद नहीं लेनी पड़ेगी.
टोन और स्टाइल नहीं बदलेगा
मेटा का कहना है कि यह टूल सिर्फ भाषा ट्रांसलेट करेगा. यह क्रिएटर्स की टोन, उनके स्टाइल और ऑरिजनल कंटेट के इंटेट से कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा. इस AI सिस्टम को इस तरह ट्रेनिंग दी गई है कि यह क्रिएटर्स की ऑरिजनल वॉइस और टोन को दर्शकों तक पहुंचाए.
टूल को कैसे करें इनेबल?
अगर आप क्रिएटर हैं तो इसे यूज करने का तरीका जानना भी जरूरी है. इसे यूज करना बेहद आसान है. इस टूल को यूज करने के लिए आपको रील पब्लिश करने से पहले “ट्रांसलेट योर वॉइस विद मेटा एआई” पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको लिप सिंक इनेबल करने का भी ऑप्शन दिखाई देगी. इन्हें इनेबल करने के बाद आप रील शेयर कर सकते हैं. अभी यह टूल उस रील को इंग्लिश या स्पैनिश में ट्रांसलेट कर सकता है.