India vs New Zealand T20i: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी20 सीरीज के अब तक तीन मैच हो चुके हैं। तीनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अभी दो और मैच बाकी हैं। इस बीच आपको जान लेना चाहिए कि बचे हुए दो मैच कब खेले जाएंगे। क्योंकि इनके बीच गैप है। सीरीज के दो और मैच कब और कहां खेले जाएंगे, ये जान लीजिए, ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत आपको ना हो। चलिए आपको पूरा शेड्यूल बताते हैं। (India vs New Zealand T20i)

Also read – Mexico Soccer Field Firing: फुटबॉल मैदान पर बंदूकधारियों का हमला, 11 की मौत, 12 घायल
टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया की आखिरी सीरीज जारी
टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया अपनी आखिरी टी20 सीरीज खेल रही है। अभी तक जो तीन मैच खेले गए हैं, वो करीब करीब एकतरफा अंदाज में टीम इंडिया ने जीत लिए हैं और सीरीज भी अपने नाम कर ली है। अब यही वो मौका है, जब बचे हुए दो मैचों के लिए भारतीय टीम कुछ प्रयोग करे। इन दो मैचों के बाद टीम इंडिया सीधे 7 फरवरी को मैदान में उतरेगी, जब वो विश्व कप का पहला मुकाबले खेलेगी। हालांकि इससे पहले एक प्रैक्टिस मैच जरूर है, जो तैयारी परखने का चांस होगा। अब देखना ये है कि आने वाले मैचों में कप्तान सूर्यकुमार यादव क्या कुछ करते हैं।
Also read – CG Suicide Attempt : कलेक्ट्रेट परिसर में गणतंत्र दिवस पर हड़कंप, नगर सेना जवान ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश
28 जनवरी को खेला जाएगा भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच
इस बीच अगर बचे हुए मैचों की बात की जाए तो सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा। ये मैच विशाखापट्टम में होगा। यानी तीसरे और चौथे मैच के बीच दो दिन का गैप है। तीसरा मैच रविवार को खेला गया था और चौथा मैच बुधवार को खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा। ये मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होगा। यानी चौथे और पांचवें मैच के बीच भी दो दिन गैप रख गया है। आखिरी मैच शनिवार को खेला जाएगा। इसके साथ ही इस लंबी सीरीज का समापन हो जाएगा। (India vs New Zealand T20i)
Also read – 77th Republic Day : रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में राज्यपाल रमेन डेका ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी

India vs New Zealand T20i: बाकी दो मुकाबलों की पूरी डिटेल्स आई सामने, मैचों के बीच इतना गैप
न्यूजीलैंड की टीम कर सकती है पलटवार
पहले तीन मैचों की बात करें तो अभी तक न्यूजीलैंड की टीम एक भी मैच में टक्कर देती हुई नजर नहीं आई है। तीसरे मैच में तो टीम इंडिया ने 150 से अधिक के टागरेट को केवल 10 ही ओवर में हासिल कर लिया। जबकि हर मैच में यानी तीनों मैचों में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। हर बार पहला विकेट जल्दी गिर गया, लेकिन इसके बाद आए बल्लेबाजों ने अपने आक्रमण से न्यूजीलैंड को चारोखाने चित्त कर दिया। न्यूजीलैंड की टीम भले ही हार रही हो, लेकिन टीम काफी मजबूत है। अब देखना ये होगा कि अगले बचे हुए दो मैचों में न्यूजीलैंड की टीम कैसा प्रदर्शन करती है। साथ ही देखना ये भी दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम जीत के सिलसिले को जारी रखेगी या फिर प्रयोग करने के प्रयास में कहीं फंस जाएगी। बचे हुए दोनों मैच काफी दिलचस्प होंगे, ये तो करीब करीब पक्का सा नजर आ रहा है। (India vs New Zealand T20i)
Also read – 77th Republic Day 2026 Updates: 77वें गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी का देशवासियों को संदेश, दिल्ली से LoC तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था