भारत के सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हमलों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हथियार रहित ड्रोन (अन-आर्म्ड ड्रोन) का इस्तेमाल किया था। हालांकि, इनमें से कोई भी पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सैन्य और नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान नहीं पहुंचा सका था।
Kiara Advani and Siddharth Malhotra बने माता-पिता: बेटी के जन्म से फैन्स में खुशी की लहर
सुरक्षा के लिए निवेश और निर्माण करना होगा- CDS
दरअसल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने मानेकशॉ सेंटर में UAV और C-UAS के क्षेत्र में विदेशी ओईएम से आयात किए जा रहे महत्वपूर्ण कंपोनेंट के स्वदेशीकरण पर आयोजित प्रदर्शनी का दौरा किया। इस दौरान सीडीएस चौहान ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर ने हमें दिखाया है कि हमारे इलाके के लिए स्वदेशी रूप से विकसित काउंटर-यूएएस सिस्टम क्यों जरूरी हैं। हमें अपनी सुरक्षा के लिए निवेश और निर्माण करना होगा।”
पाकिस्तान पर क्या बोले CDS चौहान?
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा- “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, 10 मई को, पाकिस्तान ने बिना हथियार वाले ड्रोन और लॉइटरिंग म्युनिशन का इस्तेमाल किया था। इनमें से किसी ने भी भारतीय सैन्य या नागरिक बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इनमें से ज्यादातर को Kinetic और Non-Kinetic तरीकों के संयोजन से निष्क्रिय कर दिया गया। इनमें से कुछ तो लगभग सही हालत में बरामद भी किए गए।”
#WATCH | Delhi| Chief of Defence Staff General Anil Chauhan says," During #OperationSindoor , on 10th May, Pakistan used unarmed drones and loitering munitions. None of them inflicted any damage to the Indian military or civil infrastructure. Most were neutralised through a… pic.twitter.com/517OPzCByw
— ANI (@ANI) July 16, 2025
ड्रोन के बढ़ते इस्तेमाल पर क्या बोले CDS चौहान?
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने युद्ध में ड्रोन के बढ़ते इस्तेमाल पर भी बात की। उन्होंने कहा- “जब हम ड्रोन की बात करते हैं, तो आपको क्या लगता है कि ये युद्ध में विकासवादी बदलाव ला रहे हैं या क्रांतिकारी? मुझे लगता है कि इनका विकास विकासवादी है और युद्ध में इनका इस्तेमाल बहुत क्रांतिकारी रहा है। जैसे-जैसे इनकी तैनाती और दायरे का एहसास बढ़ा, सेना ने क्रांतिकारी तरीके से ड्रोन का इस्तेमाल शुरू कर दिया, आपने हमारे द्वारा लड़े गए कई युद्धों में ऐसा देखा है।”