IND U19 vs USA U19 Live Streaming: अंडर-19 वर्ल्ड कप की शुरुआत 15 जनवरी से होने जा रही है। इस बार यह टूर्नामेंट जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेज़बानी में खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका (USA) के खिलाफ मुकाबले से करेगी, जो टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भी होगा। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के साथ वर्ल्ड कप में मजबूत आगाज करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
इस मुकाबले में भारतीय फैंस की खास नजरें युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी रहेंगी। वैभव इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उनसे टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की उम्मीद की जा रही है। (IND U19 vs USA U19 Live Streaming)

भारतीय टीम से फैंस को हैं काफी उम्मीदें
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को आयुष म्हात्रे, दीपेश देवेंद्रन जैसे खिलाड़ियों से भी काफी उम्मीदें रहेंगी। लेकिन सभी की नजरें फिर से वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी। वैभव ने वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले वॉर्मअप मैच और उससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। अगर इस टूर्नामेंट में वैभव का बल्ला चला तो भारत को चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। 14 साल के वैभव पहले ही कई कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं और ऐसे में वह इस वर्ल्ड कप में कुछ और रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे। (IND U19 vs USA U19 Live Streaming)
Also read – CG GST Raid: छत्तीसगढ़ GST की बड़ी कार्रवाई, दुर्ग के ‘गुटखा किंग’ गुरमुख जुमनानी पर 317 करोड़ की पेनल्टी
कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला?
U19 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले फैंस के मन में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल ये है कि वो इस मैच को कब और कहां लाइव देख पाएंगे। आपको बता दें कि इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सभी मैचों की शुरुआत दोपहर 1 बजे से होगी और उससे ठीक आधे घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर मौजूद रहेंगे। यानी कि आधा घंटे पहले ही दोनों टीमों का प्लेइंग XI सामने आ जाएगा। (IND U19 vs USA U19 Live Streaming)
कहां पर देख पाएंगे इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि इन मुकाबलों को फैंस कहां देख पाएंगे। बता दें कि अंडर19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सभी मैचों की लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी। फैंस अगर इस मैच को अगर अपने स्मार्टफोन में देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपके फोन में जियो हॉटस्टार का एप होना चाहिए।

IND U19 vs USA U19 Live Streaming: भारत का पहला मुकाबला USA से 15 जनवरी को – जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
Also read – छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा 2026 की समय-सारिणी घोषित
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड: आयुष म्हात्रे (कप्तान), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेंद्रन, मोहम्मद एनान, एरन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलन ए. पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी (IND U19 vs USA U19 Live Streaming)



