रक्षा का बंधन : गरियाबंद जिले के दर्रीपारा पुलिस कैंप में रक्षाबंधन का पर्व इस बार एक विशेष और भावुक अंदाज़ में मनाया गया। सरस्वती शिशु मंदिर, दर्रीपारा की नन्हीं बच्चियों ने जिला पुलिस बल और कोबरा F-201 बटालियन के वीर जवानों को राखी बांधकर अपने “रक्षक भाइयों” के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त किया।
रक्षा का बंधन बच्चियां अपने हाथों में थाली सजाकर, तिलक, राखी
सुबह से ही कैंप में रक्षाबंधन की रौनक देखने को मिली। बच्चियां अपने हाथों में थाली सजाकर, तिलक, राखी और मिठाई लेकर पहुंचीं। सबसे पहले उन्होंने जवानों के माथे पर तिलक लगाया, आरती उतारी और रक्षा सूत्र बांधा। राखी बांधते समय बच्चियों की आंखों में अपनापन और विश्वास साफ झलक रहा था, वहीं कई जवानों की आंखें भी नम हो गईं।
बदले में जवानों ने बच्चियों को आशीर्वाद दिया और मिठाई खिलाकर इस रिश्ते को और मधुर बना दिया। इस दौरान बच्चियों ने कहा कि हमारे जवान देश की सीमाओं पर और आंतरिक सुरक्षा में दिन-रात तैनात रहते हैं, वे सच्चे रक्षक हैं, इसलिए रक्षाबंधन पर उन्हें राखी बांधना गर्व की बात है।
कार्यक्रम में कोबरा F-201 बटालियन के डीसी एम. इंद्रा कुमार, निरीक्षक आलोक प्रताप सिंह, सहायक निरीक्षक सतपाल सिंह, उपनिरीक्षक साहिल दहिया सहित बटालियन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं जिला पुलिस बल से प्रधान आरक्षक चूड़ामणि देवता, आरक्षक विनोद मनहर, धुर्वे और अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल हुए।
इस अवसर पर कैंप के एक अधिकारी ने भावुक होकर कहा—
“हम अपने परिवार से दूर रहते हैं, लेकिन आज इन बच्चियों ने हमें जो भाईचारे और अपनापन का अहसास दिलाया है, वह हमारे लिए हमेशा यादगार रहेगा।”
रक्षाबंधन के इस अनोखे उत्सव ने बच्चियों और जवानों के बीच एक अनमोल रिश्ता कायम किया। साथ ही, समाज में आपसी विश्वास, स्नेह और सौहार्द का भी सशक्त संदेश दिया। यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि रक्षा सूत्र केवल कलाई पर बांधा जाने वाला धागा नहीं, बल्कि एक भावनात्मक बंधन है जो दिलों को जोड़ता है और रिश्तों को मजबूती देता है।
https://youtube.com/@khabarbharat3637?si=X8Nr9qhl89M6dmA8