ICC ने ताजा महिला ICC T20I rankings जारी कर दी है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने चार स्थान की छलांग लगाते हुए 9वें पायदान पर वापसी की है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ICC T20I rankings में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 158.56 के स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए, जिसका उन्हें सीधा फायदा मिला।
वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स को दो पायदान का नुकसान हुआ है और वह अब 14वें स्थान पर खिसक गई हैं।
top-10 बल्लेबाजों में स्मृति मंधाना बनीं भारत की नंबर-1
1. बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया)
2. हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज)
3. स्मृति मंधाना (भारत)
4. ताहलिया मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया)
5. लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका)
6. ताजमिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका)
7. चमारी अटापट्टू (श्रीलंका)
8. सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)
9. शेफाली वर्मा (भारत)
10. एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)
गेंदबाजी rankings में दीप्ति शर्मा को झटका, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी को फायदा
दीप्ति शर्मा को ICC T20I गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। वहीं, राधा यादव ने तीन पायदान ऊपर चढ़कर 15वां स्थान हासिल किया है।
अरुंधति रेड्डी ने चार स्थान की छलांग लगाकर गेंदबाजी में 39वां स्थान हासिल किया है। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 26 स्थान की छलांग लगाई और अब वह 80वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
England and India performers have made gains in the latest ICC Women’s Player Rankings 👇https://t.co/4pSWlP1Lsl
— ICC (@ICC) July 16, 2025
इंग्लैंड की खिलाड़ियों का भी जलवा
भारत से ICC T20I rankings हारने के बावजूद इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले ने रैंकिंग में 7 स्थान की छलांग लगाकर 19वां स्थान हासिल किया। वहीं, टैमी ब्यूमोंट ने 19 पायदान ऊपर चढ़कर 45वें स्थान पर जगह बना ली है। गेंदबाजी में चार्ली डीन ने शानदार प्रदर्शन कर 8 स्थान ऊपर चढ़ते हुए छठे स्थान पर जगह बनाई है।
Aaj Ka Rashifal: आज 16 जुलाई को किसका दिन रहेगा शानदार? जानें सभी राशियों का हाल