बिलासपुर : फैमिली कोर्ट में एक महिला वकील ने अपने ही क्लाइंट और उसके परिजन के साथ जमकर गुंडागर्दी की। इस दौरान वकील ने हार्ट पेशेंट महिला को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, जिसके बाद उसकी बेटी का बाल पकड़कर खींचने लगी। वहीं, उसके भाई का टी शर्ट पकड़ धमकाती रही।
किसानों के लिए बड़ी खबर, फसल बीमा की डेडलाइन नजदीक, चूके तो पड़ेगा भारी
वकील ने हार्ट पेशेंट महिला को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 10 जुलाई को हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि वकील कह रही है कि उसे किसी का डर नहीं है। वहीं, पुलिस बचाने आई जरूर लेकिन रोक नहीं पाई। पीड़ित सुमन ठाकुर ने महिला वकील पर फीस लेने के बाद केस लड़ने से मना कर देने का आरोप लगाया है। वहीं, वकील लीना अग्रहरी ने महिला के भाई पर बदतमीजी का आरोप लगाया है। बाद में दोनों पक्ष ने समझौता भी कर लिया।
दर्दनाक हादसा: MP से CG आ रही बोर खनन वाहन खाई में गिरी, 4 की मौत, 8 लोग मलबे में दबे
शहर की महिला सुमन ठाकुर का पति से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिस पर उसने फैमिली कोर्ट में केस दायर की है। 10 जुलाई गुरुवार को सुमन अपनी मां सावित्री देवी और भाई मुकुंद ठाकुर के साथ फैमिली कोर्ट पहुंची थी। तभी वकील लीना अग्रहरी से फीस को लेकर विवाद हो गया। सुमन ठाकुर का आरोप है कि वकील ने फीस लेने के बावजूद उनका केस लड़ने से मना कर दिया। जब फरियादी ने इस पर आपत्ति जताई, तो वकील लीना अग्रहरी भड़क गईं और सुमन के बाल पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। वीडियो में वकील लीना ने भी मुकुंद ठाकुर पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि कोर्ट परिसर में महिला वकील और फरियादी महिला और उनके परिजनों के बीच विवाद और झूमाझटकी का मामला सामने आया था। पुलिस ने दोनों पक्षों का मुलायजा कराया, जिसके बाद उन्होंने आपस में समझौता कर लिया है।