गरियाबंद पुलिस द्वारा 09 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति प्लास्टि के जरीकेन में ग्राम कांटीदादर की ओर से जंगल के रास्ते अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री वास्ते ले कर आ रहा है कि सूचना तस्दीक पर थाना से हमराह स्टाफ के रवाना हो कर मुखबीर द्वारा गये घटना स्थल में पहुच कर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। जिसक नाम पता पुछने पर अपना नाम भुनेश्वर विश्वकर्मा उम्र 36 साल निवासी गा्रम कांटीदादर थाना गरियाबंद का रहने वाला बताया।
कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
जिसके कब्जे से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 900 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी भुनेश्वर विश्वकर्मा के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गांजा, शराब एवं वन्य जीव के परिवहन एवं बिक्री में रोक लगाने के साथ कड़े कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किया गया था। इस कार्यवाही में थाना गरियाबंद पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।