IG Dangi News , भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने आईजी राकेश डांगी पर महिला उत्पीड़न मामले में बड़ी कार्रवाई की है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह अब आईजी अजय यादव को सागर पुलिस अकादमी का नया प्रभार सौंपा गया है।
रायपुर में ई-रिक्शा और पैदल यात्री के बीच मामूली टक्कर बनी हिंसक झड़प, दोनों पक्षों के कई लोग घायल
महिला अधिकारी ने लगाया था उत्पीड़न का आरोप
सूत्रों के मुताबिक, एक महिला अधिकारी ने आईजी डांगी पर उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया था। मामले की जांच के बाद सरकार ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने का निर्णय लिया। यह कदम प्रदेश सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत उठाया गया है।
अजय यादव को मिला नया जिम्मा
आईजी अजय यादव, जो अब तक मुख्यालय में तैनात थे, उन्हें सागर पुलिस अकादमी का नया चार्ज दिया गया है। अजय यादव को एक अनुभवी और ईमानदार अधिकारी माना जाता है, जिनसे विभाग को बेहतर दिशा मिलने की उम्मीद है।
सरकार का सख्त रुख, जांच जारी रहेगी
सरकार ने स्पष्ट किया है कि आईजी डांगी पर आरोपों की विस्तृत जांच जारी रहेगी। जांच पूरी होने के बाद अगली कार्रवाई तय की जाएगी। वहीं, गृह विभाग ने सभी अधिकारियों को कार्यस्थल पर व्यवहार संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने की चेतावनी दी है।
राज्य में बढ़ी सतर्कता, महिला सुरक्षा पर जोर
यह मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में महिला सुरक्षा और कार्यसंस्कृति को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। सरकार चाहती है कि महिला कर्मियों को सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल मिले।





