बांग्लादेश को विश्व कप के मैच खेलने भारत आना ही होगा
बांग्लादेश क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप खेलेगी कि नहीं, इसका फैसला अब बीसीबी को खुद ही करना है। आईसीसी ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अपने मैच खेलने भारत आना ही होगा। अगर टीम यहां आने से मना करती है तो उसे इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही ये भी तय हो गया है कि बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम नई एंट्री के तौर पर आएगी।
Also read – Army Vehicle Accident: जम्मू-कश्मीर में दुखद घटना – सेना की गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 4 जवान शहीद, 9 घायल
बीसीबी में मची खलबली, आज शाम तक हो जाएगा आखिरी फैसला
आईसीसी की ओर से दो टूक के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में खलबली मची है। आईसीसी ने उसे एक दिन का अल्टीमेटम दिया है, जो आज यानी गुरुवार शाम को खत्म हो रहा है। इस बीच खबर है कि पीसीबी आज दोपहर तीन बजे अपने प्लेयर्स और मैनेजमेंट की एक मीटिंग बुलाई है, इसके बाद ही आखिरी फैसला लिया जाएगा। अब दो ही रास्ते बचे हैं। बांग्लादेश की टीम मैच खेलने भारत आए या फिर टूर्नामेंट से बाहर हो जाए। (ICC T20 World Cup 2026)
Also read – Iran Protests Death: देशव्यापी प्रदर्शन पर कार्रवाई के बाद ईरान ने पहली बार जारी किया मौतों का आंकड़ा, कर दिया खेला
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अभी तक नहीं किया गया है ऐलान
अब बात करते हैं पाकिस्तान की। पाकिस्तान की ओर से बीच में बयान दिया गया था कि अगर बांग्लादेश की टीम आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर होती है तो वो भी इसका बॉयकाट करेंगे। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक बया नहीं दिया गया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी तक टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का भी ऐलान सार्वजनिक तौर पर नहीं किया गया है। हो सकता है कि पीसीबी ने गोपनीय तरीके से स्क्वाड का आईसीसी को भेज दिया हो, लेकिन प्लेयर्स के नाम खुलकर सामने नहीं आए हैं।
Also read – CG BREAKING : इस्पात फैक्ट्री में गंभीर हादसा, 6 मजदूरों की मौत; 4 की हालत गंभीर

ICC T20 World Cup 2026: अभी तक नहीं हुआ पाकिस्तान की टीम का ऐलान, क्या टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है टीम?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा। इसके लिए भी पाकिस्तानी टीम का ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए जो टीम चुनी जाएगी, वहीं वर्ल्ड कप भी खेलेगी, लेकिन इसमें काफी देर हो रही है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट प्लेयर्स ने अपनी प्रैक्टिस भी रोक दी है। कहीं ये बॉयकाट के तहत तो नहीं किया गया है। जल्द ही जैसे ही बांग्लादेश क्रिकेट का मामला साफ हो जाएगा, उसके बाद पाकिस्तान का रुख क्या रहता है, ये देखना काफी दिलचस्प होगा। (ICC T20 World Cup 2026)