Shoaib Akhtar, World Cup 2011: वर्ल्ड कप 2011 तो याद ही होगा. इसी साल टीम इंडिया ने एमएस धोनी की अगुवाई में चमत्कारी प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. अहम खिताब के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद टूर्नामेंट से उनका बोरिया बिस्तर बंध गया. अहम मुकाबले में ग्रीन टीम अपने अनुभवी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बिना मैदान में उतरी थी. सेमीफाइनल मुकाबले में वह शिरकत करना चाहते थे. मगर उन्हें मौका नहीं दिया गया.
देखते-देखते बाढ़ में बहा घर… अमेरिका के न्यू मैक्सिको में ‘जल-प्रलय’ से तबाही, टेक्सास में 109 मरे
भारत के क्रिकेट कमेंटेटर एंड एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने एक बार इससे सम्बंधित शोएब अख्तर से सवाल किया था. जिसका उन्होंने काफी खूबसूरती के साथ जवाब भी दिया था. ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ से जब इस मुद्दे पर पूछा गया कि आखिर 2011 में हुआ क्या था? इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘2011 में लड़ाई हुई. मैंने अफरीदी से झगड़ा किया. मैं वकार (वकार यूनुस) से लड़ा. मैंने कहा मुझे यह मैच खेलने दें. शुरूआती 10 ओवर में अगर सहवाग (वीरेंद्र सहवाग) और सचिन (सचिन तेंदुलकर) गए तो उनकी टीम गई.’
शोएब अख्तर को बताया गया था अनफिट
शोएब अख्तर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘इतना बड़ा वर्ल्ड कप, इंडिया में वर्ल्ड कप, सेमीफाइनल वर्सेज पाकिस्तान. हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं था, लेकिन उन्होंने नहीं खिलाया. उन्होंने कहा तुम अनफिट हो. मैंने कहा मैं अनफिट कैसे हूं? मैं अंदर गया और वार्म अप मैच में छह ओवर करके आया वो भी गुस्से में. ये प्लेट में सर्व हो रहा था वर्ल्ड कप. प्लेट में सजा के पाकिस्तान को सर्व हो रहा था. जाओ दलेरी के साथ खेलो सेंसिबल खेलो. दलेरी के साथ खेलो. हार ही जाएंगे ना.’
चाय की दीवानगी बना सकती है बीमार, जानिए क्यों खतरनाक है ज्यादा चाय-कॉफी पीना
260 रन बनाने में कामयाब हुई थी भारत
आपको बता दें वर्ल्ड कप 2011 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया था. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाने में कामयाब हुई थी.
सचिन तेंदुलकर का रहा जलवा
भारत की तरफ से सेमीफाइनल मुकाबले में सर्वोच्च स्कोरर सचिन तेंदुलकर रहे. जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए 115 गेंद में 73.91 की स्ट्राइक रेट से 85 रन की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा सहवाग ने 38, जबकि रैना ने नाबाद 36 रनों का योगदान दिया.
WhatsApp का क्रेज खत्म! Twitter फाउंडर ने लॉन्च किया कमाल का ऐप, बिना SIM, बिना इंटरनेट होगी चैटिंग
231 रनों पर ऑल आउट हो गई पाकिस्तान
भारत की तरफ से मिले 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी पाक टीम 49.5 ओवरों में 231 रनों पर ढेर हो गई. विपक्षी टीम की तरफ से पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मिस्बाह उल हक (56) ने अर्धशतक लगाया, लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके. नतीजन टीम को यहां 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा.