रायपुर- पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के उस पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है जिसमें सदस्यता सम्मान समारोह में चंद्राकर के नाराज होने की बात कही गई थी।चंद्राकर ने एक पोस्ट में लिखा- कांग्रेस के मित्रों को मैं बताना चाहता हूं कि मैं राहुल जी की तरह बिना समझे नहीं बोलता – आप सभी लोगों ने मान. सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी तो पढ़ी ही होगी।
राज्यसभा में हंगामा हावी: 12 दिनों में सिर्फ दो बिल पास, 41 घंटे से ज्यादा वक्त बर्बाद
मैंनें भाजपा के मंच पर कहा था- “कि मां (भारतीय जनता पार्टी) की सेवा में कोई सम्मान नहीं होना चाहिए और किया भी जा रहा है तो मान. प्रदेश अध्यक्ष किरण देव जी का होना चाहिए जिसकी प्रेरणा से ये महान लक्ष्य (सदस्यता) का संगठन ने प्राप्त किया। राजनीति करने के लिये कोई और विषय तलाश कीजिये।”